best most funny jocke
01:48
बहु : माँ जी, ये अभी तक नहीं आये,
कही कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनका?
कही कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनका?
माँ जी:
अरे कलमुही तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो!
अरे कलमुही तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो!
सरदार का सर फट गया।
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
सरदार:-
मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट मे 10 tablet ही क्यों होती है ???
जानकारी के लिए बता दूँ..
यह प्रथा जब रावण को सरदर्द हुआ, तब उसी ने चालू करवायी थी…!
Happy दशहरा!
पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!
पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???
पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?
पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
पत्नी : और मेरे ज़ेवर …?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
चुप्पी छा गई…
पति : ओ शिट…
पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!!!
– :: हँसना मना है :: –
– :: हँसना मना है :: –
ग्रामर की टीचर पप्पू से –
“संदीप अब शराब नहीं पीता है।
“इसमें संदीप क्या है ??
“संदीप अब शराब नहीं पीता है।
“इसमें संदीप क्या है ??
.
पप्पू –
इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रा रखा हुआ है।
इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रा रखा हुआ है।
फ़्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मोदीजी से पूछा :–
इनमें दिल्ली की झांकी कहां है…??
इनमें दिल्ली की झांकी कहां है…??
मोदीजी ने केजरीवाल की तरफ
इशारा किया और बोले…. वो बैठी है (मफलर बांधे)….!!
इशारा किया और बोले…. वो बैठी है (मफलर बांधे)….!!
सरदार (पुलिस स्टेशन जा कर बोला):-
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इंस्पेक्टर:
कौन दे रहा है?
कौन दे रहा है?
सरदार:-
BSNL वाले। कहते हैं… बिल नहीं भरा तो काट देंगे
BSNL वाले। कहते हैं… बिल नहीं भरा तो काट देंगे
हमारे एडमिन पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा – क्या हो गया एडमिन साहब?
वे बोले – कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
शादी में डी जे वाला अचानक बेहोश होते होते बचा,
क्योकि…
क्योकि…
.
.
एक लडकी ने फरमाइस की..
“भैया कोई पतंजलि का रिमिक्स हो तो बजाइये.
जो कानो के लिये हेल्दी हो.”
जो कानो के लिये हेल्दी हो.”
संता सिंह अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया
और नर्स से बोला;
और नर्स से बोला;
अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है..
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..!
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों जुडवा हो
जाते हैं…
जाते हैं…
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली…..
सर बधाई हो..
“सलाद” हुआ है..!!
सर बधाई हो..
“सलाद” हुआ है..!!
एक दुकान के आगे लिखा था,
उधार एक जादू है।
हम देंगे और आप गायब हो जाओगे।
महिला
जल की तरह तरल व शीतल होती है
जल की तरह तरल व शीतल होती है
पुरुष
मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है
मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है
और
जब दोनों की शादी होती है
जब दोनों की शादी होती है
.
.
कीचड़ हो जाता है रे बाबा
GST क्या है?
आलिया भट्ट: “Goodnight Sweetdreams Takecare”
0 comments