Facebook पर ID कैसे बनती है ? बहुत आसान है FB Account बनाना,

00:34


Facebook पर ID कैसे बनती है ?
बहुत आसान है FB Account  बनाना, बस account बनाने से पहले अापके पास email id होनी चाहिए।  तो इस लेख मे आगे बढ़ है।
फेसबुक पर  Account बनाने के चरण
सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाये।

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें एक फार्म होगा। 



इस फार्म में अपनी जानकारी भरें।




          पहले कॉलम में अपना पूरा नाम डाले।

          Email id दो बार डाले।
          Password: थोड़ा मुश्किल password रखे, जिससे आपका account ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
          जिसका account है उनकी जन्मतिथि डाले।
          अपना लिंग चुने।
ऊपर दी गयी जानकारी भरने बाद हरे रंग का Sign Up बटन क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
क्यांकि आपका नया account है तो अभी आप Skip this stepपर क्लिक कर सकते है।
अगले पेज पर फेसबुक आपको अपनी profile picture डालने के लिए कहेगा। Profile picture वो होती है जो आपकी फेसबुक का चेहरा बनेगी या आपका चेहरा बनेगी और लोगो को यही फोटो दिखेगी।
 Profile picture लगाने के लिए Add Picture बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक My computer (explorer) का बाक् खुल जायेगा, इसमें से अगर आपके पास कोई फोटो है तो उसको चुन ले (और जरूरी नही कि ये फोटो आपकी ही हो, ये फोटो किसी की भी हो सकती है) फोटो पसन् करने के बाद open पर क्लिक करें।

आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।





दोबारा से  next पर क्लिक करें।
अब बस जो अापने Email id भरी थी उसें confirm करना रहता है, Confirm करने से फेसबुक को ये ज्ञात हो जाता है कि ये Email Id आपकी ही है (नकली नही है)  फेसबुक account के ऊपर नोटिस बना रहेगा जब तक आप account confirm नही करते है।
तब आप अपने email account में जाकर वहाँ पर एक फेसबुक की तरफ से भेजा गया email पड़ा होगा।
Is email ko khole or click kare confirm your account button par
जब आपका account confirm हो जायेगा, तो आपके सामने एक ऐसा बाक् बना आयेगा। इस बाक् में okay पर क्लिक करें।




बस इतना ही सरल था अब हम आगे जायेगे की फेसबुक को चलाते कैसे है।
अब इस्तेमाल करने के बाद फेसबुक को logout करना मत भुलयेगा। फेसबुक account logout करने के लिए, सबसे दायी ओर down arrow पर क्लिक करें और इसमें से Log Out पर क्लिक करें।







You Might Also Like

0 comments