MS Office के files/documents को lock करें Hindi Articles Computer Technology Computer tips

01:38


MS Office के files/documents को lock करें
Hindi Articles Computer Technology Computer tips
 

Microsoft office के files/document को पासवर्ड से लॉक कैसे करते है हम आज इस article(लेख) में पढंगे। Microsoft office की MS Word, MS Excel, MS PowerPoint जैसी files/documents में password कैसे लगते है या उसे lock कैसे करते है वो हम निचे देखते है। आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की microsoft office की documents/files को लॉक(lock) क्यों करें? इसका उत्तर सीधा सा है, हो सकता है की आपने बड़ी मेहनत से कोई फाइल तैयार किया है, उसमे बहुत important data है, bank से सम्बन्ध कोई data हो, या कोई office के काम के कोई important data हो। इन file /document को आप या तो pendrive में रखने या कंप्यूटर में क्या पता किसी वजह से आपकी files/document चोरी या हैक हो जाती है। तो इस परिस्थिति में आपके सारे data चोरी हो जाएगी  मेहनत बेकार हो जाएगी। अगर आपकी डाक्यूमेंट्स लॉक होती तो नाही कोई आपकी फाइल को ओपन क्र पाता नाही आपकी मेहनत बेकार जाती।

           
आप MS-Office के इन document पर lock लगा सकते है :- MS Word, MS Excel, MS PowerPoint. आप मुझे फ़ॉलोव करते रहिये में इसमें दो प्रकार से पासवर्ड सेट करना बताऊंगा।



MS Office के files/documents को lock  कैसे करें
में Microsoft word (MS Word) का use करके file को lock करूँगा आप मुझे follow करिये।
•           आप अपनी file को open करें। जैसे :- MS Word, MS Excel, MS PowerPoin इन में से कोई भी फाइल में लॉक लगा सकते है।   पहले file में जाये। Info में जाये।  Info में आपको Permision के नाम से एक option आ रहा होगा वह click करें।


•           Permission में जाके Encrypt with password पे क्लिक करते ही पासवर्ड डालने का option खुल जायेगा।

password इसमें डाले।


बस हो गया आपका फाइल protect और लॉक।

नोट :- file को पासवर्ड लगाकर आप खुद ही वो पासवर्ड भूल जाते है , तो पासवर्ड को recover, या forgot नहीं किया जा सकता है, इसलिए अगर आप पासवर्ड डाल रहे है तो पासवर्ड को कही पर नोट कर ले. या फिर कुछ सिंपल सा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे.

You Might Also Like

0 comments