blogging सुरु करने से पहले web-hosting को जाने

01:39


blogging सुरु करने से पहले web-hosting को जाने

 मैं आपको कुछ unknown fact  बताने वाला हूँ web server hosting से related . web server वो platform है जहाँ हम website या ब्लॉग host करते है।  godaddy, bigrock, bluehost, dreamhost, hostgator, इत्यादि ए सभी मशुर कंपनी है hosting की। generally web hosting को लेकर हमारे बीच कुछ misconception  फैला हुआ है, आज हम उन्ही misconception  या myth पर ही discuss करेंगे। 

क्या सभी web hosting कंपनिया सामान है ?

ये गलत concept है! companies अलग-अलग होती है, जो बहुतसे बातों पर निर्भर करती है। like-
  • hosting reliability
  • speed and performance
  • after sell services 
सबसे खास है after sell services मैं personally कहूँगा की किसी भी web hosting को लेने से पहले बढ़िया से research कर लें।  previous statistics जान ले।  आप alexa.com पर जा कर भी previous popularity check कर सकते है। 

After sell services बहुत वायरलfactor है। आपके hosting plan purchase करने के बाद बहुत से problem आ सकते है like server down, DNS fail, FTP problems, database problems, etc.. अब ऐसे में आपको costumer support न मिले तो बहुत ही ज्यादा problem आ सकती है। 

मैं personally recommend करूँगा godaddy.com को, क्योकि ये 24x7 available है, इनके पास हिन्दी costumer से लिए अलग department भी हैं और आपका budget अगर high है तो भी आप godaddy का shared hosting plan purchase क्र सकते है। 

जरुरी नहीं की अच्छी hosting के लिए आपको ज्यादा पैसे कर्च करना पड़ें !

जी हां, अगर आपका budget tight है। तब भी आप local shared hosting को ले सकते है। आपको जो affordable range में आते है, आप hostgator.com या फिर bluehost.com के साथ जा सकते है। और जब आपका online business profit देने लगे तब आप managed या VPS hosting में transfer करा सकते है। 
website start करने के लिए, क्या IT में expert होना जरुरी है ?
ये पूरी तरह से गलत concept है, कोई जरुरी नही की आपको IT या programming में strong होना है, पहले ज़माने में html पर काम क्या जाता था इसलिए coding की knowledge जरुरी होती थी।  लेकिन आप कल हर एक hosting कंपनी के साथ Wordpress, Drupal ओर नही भी कई सारी software integration की सुबिधा रहती है।   

अभी सबसे ज्यादा Wordpress को प्रयोग कर रहे है।  Wordpress एक content management system है जो open source है। ये पूरी तरह से drag n drop पर design किया जाता है। मतलब इसमें conding और programming की कोई जरुरत नही है।  

बस आपको को hosting का plan select करना है, payment करना है, उसके बाद अपने hosting profile में one click wordpress installation रहता है जिससे click करने के बाद आप बड़ी आसानी से एक professional website बना सकते है। 

हाँ अगर आप एक professional e-commerce site design करना चाहते है तो इसमें सिर्फ थोड़ी सि php,css,html और MySQL database की जानकारी रहना जरुरी है। 

          Ap ko is post me thodi bhout jankari to mili hogi is post ko social media site par share kare or hamari help kare

You Might Also Like

0 comments